![पैरालिसिस का इलाज कौन-कौन सी आयुर्वेदिक दवाइयों में छुपा है ?](https://ayushayurveda.org/wp-content/uploads/2023/07/क्या-है-आयुर्वेद-में-पैरालिसिस-के-उपचार-की-प्रक्रिया.png)
![पैरालिसिस का इलाज कौन-कौन सी आयुर्वेदिक दवाइयों में छुपा है ?](https://ayushayurveda.org/wp-content/uploads/2023/07/क्या-है-आयुर्वेद-में-पैरालिसिस-के-उपचार-की-प्रक्रिया.png)
पैरालिसिस का इलाज कौन-कौन सी आयुर्वेदिक दवाइयों में छुपा है ?
पैरालिसिस में शरीर का एक अंग का काम न करना या कई मामलों में शरीर समस्त रूप में ही कार्य करना बंद कर देता है जो की व्यक्ति के लिए काफी परेशानी खड़ी कर देता है । इसके अलावा ये समस्या क्यों अपना शिकार बनाती है, इसके बारे में आज के आर्टिकल में बात करेंगे और साथ ही आयुर्वेद का क्या स्थान है पैरालिसिस की समस्या को ख़त्म करने का इसके बारे में भी चर्चा करेंगे ;
क्या है पैरालिसिस ?
- पैरालिसिस की बात करें तो इसे सामान्य भाषा में लकवा मारना कहते है। वहीं अगर आयुर्वेद पद्धति की बात करें तो उसमे पैरालिसिस को पक्षाघात के नाम से जाना जाता है, जोकि एक वायु रोग है।
- पैरालिसिस की वजह से व्यक्ति की शारीरिक प्रतिक्रियाएं बदलने लगती है, जैसे बोलने की क्षमता और महसूस करने की क्षमता का खत्म होना।
- वही आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से वात दोष बढ़ने या अंसतुलित होने पर शारीरिक अंगों में कुछ हलचल कम होने लगती है, जो पैरालिसिस का कारण बन जाता है। वही ऐसा तब होता है जब शरीर में गंभीर चोट या नस कमजोर होने लगती है।
पैरालिसिस के कारण क्या है ?
पैरालिसिस के कई कारण हो सकते है, जैसे:
- स्ट्रोक की समस्या।
- अटैक का आना।
- कान में दर्द की समस्या का उत्पन्न होना।
- हड्डी, पीठ या सिर में तेज चोट का लगना।
- मस्तिष्क संबंधी विकार।
- स्पाइनल कॉर्ड से जुड़ी परेशानी।
- शरीर के किसी एक हिस्से जैसे हाथ या पैर या कभी दोनों में कमजोरी महसूस होना।
- जन्म से ही मांसपेशियों का कमजोर होना आदि।
इसके कारणों को जानने के बाद जल्द ही पैरालिसिस के इलाज के लिए बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर का चयन करें ।
पैरालिसिस के लक्षण क्या है ?
इसके लक्षण निम्न प्रस्तुत है, जैसे ;
- अत्यधिक कमजोरी महसूस करना।
- किसी भी शारीरिक हिस्से का सुस्त पड़ना।
- बोलने में कठिनाई का सामना करना।
- कोई भी बात या सामने वाले व्यक्ति द्वारा कही गई बातों को ना समझना या समझने में दिक्कत का सामना करना।
- देखने में तकलीफ का सामना करना आदि।
आयुर्वेद में पैरालिसिस का कौन-सा उपचार है सहायक ?
- नास्य की आयुर्वेदिक दवाई उन लोगों के लिए काफी सहायक मानी जाती है जिन लोगों को हाल ही में लकवे की शिकायत हुई है। दरअसल नास्य पद्धति के दौरान पेशेंट के नाक में औषधीय तेल या अर्क डाला जाता है। वही यह पद्धति तब बेहद कारगर मानी जाती है, जब व्यक्ति को कफ की वजह से लकवे की समस्या हुई हो।
- लकवे की परेशानी को ठीक करने के लिए मृदु विरेचन विधि काफी बेहतरीन मानी जाती है।
- पैरालिसिस का आयुर्वेदिक इलाज बस्ती विधि में भी सम्मलित है।
- स्वेदन भी बेहतरीन आयुर्वेदिक दवा है पैरालिसिस की।
- स्नेहन की पद्यति में पैरालिसिस मरीज को टेबल पर लिटा दिया जाता है फिर उसके पुरे शरीर की मालिश की जाती है।
इन उपरोक्त उपचारों को करवाने के लिए बेस्ट आयुर्वेदिक क्लिनिक का ही चयन करें।
लकवे के मरीज को खुद के खाने का कैसे ध्यान रखना चाहिए ?
- गाजर, चुकंदर, ओकरा को अपनी डेली डायट में शामिल करें।
- हमेशा ताजा खाना खाएं।
- ऐसे खाद्य पदार्थों को डेली डायट में शामिल करें जो मीठे, खट्टे और नमकीन हों।
- नट्स का सेवन रोजाना करें।
- चावल और गेंहू से बने खाद्य पदार्थों का सेवन करें।
लकवे के इलाज के लिए बेस्ट हॉस्पिटल !
अगर आप भी लकवे की समस्या से खुद का बचाव करना चाहते है या लकवे की समस्या से निजात पाना चाहते है तो इसके लिए आपको दीप आयुर्वेदा हॉस्पिटल का चयन करना चाहिए।