माइग्रेन होने के मुख्य कारण कौन-से है और आयुर्वेदिक उपचार से इस समस्या का इलाज कैसे किया जाता है ?

माइग्रेन होने के मुख्य कारण कौन-से है और आयुर्वेदिक उपचार से इस समस्या का इलाज कैसे किया जाता है ?
HindiMigraine

माइग्रेन होने के मुख्य कारण कौन-से है और आयुर्वेदिक उपचार से इस समस्या का इलाज कैसे किया जाता है ?

  • October 15, 2024

  • 303 Views

आयुष आयुर्वेद एंड पंचकर्म सेंटर के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर गौहर वात्स्यायन ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया कि आज के दौर में जिस समस्या से सबसे ज़्यादा लोग पीड़ित है वो है माइग्रेन | माइग्रेन एक ऐसी समस्या है जिससे पीड़ित व्यक्ति के सिर के एक-तिहाई हिस्से में तीव्र दर्द होने लग जाता है | आयुर्वेद में इस समस्या को अर्धा-वेधक कहा जाता है जिसका तात्पर्य यह है सिर के सामने की ओर, पीछे की ओर, दायीं और बायीं ओर में से किसी भी हिस्से में तीव्र रूप से दर्द होना |  

 

हलाकि माइग्रेन से पीड़ित व्यक्ति इससे हो रहे दर्द को कम करने के लिए हमेशा एलॉपथी दवाओं का सहारा लेते है, जिसकी वजह से उन्हें इन दवाओं से होने वाले कई तरह के दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ जाता है | लेकिन आयुर्वेद में बिना किसी दुष्प्रभाव के माइग्रेन का उपचार किया जा सकता है | अब अगर बात करें की माइग्रेन होने के मुख्य कारण कौन-से होते है तो जो व्यक्ति अधिक तनाव या फिर चिंता में रहता है, इसके साथ ही गलत खानपान और नशीली पदार्थों का सेवन करता है, उन व्यक्तियों को माइग्रेन होने खतरा सबसे ज्यादा होता है | आइये जानते है इसके मुख्य लक्षण कौन से है :- 

 

  • प्रकाश और शोर के प्रति संवेदनशील होना | 
  • धूप की किरणों का सहन न हो पाना | 
  • बार-बार चकर आना | 
  • जी-मिचलाना या फिर उल्टी आना |

 

आयुर्वेद में माइग्रेन होने के कई कारणों का विवरण किया गया है जिनमें से एक है पेट का ख़राब होने या फिर खट्टी डकार का आना | दरदसल जितनी भी गभीर बीमारियां उत्पन्न होती है वह सभी पेट के माध्यम से ही होती है, इसलिए पाचन तंत्र का  सही रखना एक व्यक्ति के लिए बेहद ज़रूरी होता है | 

 

इस विषय संबंधी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप आयुष आयुर्वेद एंड पंचकर्म सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी | 

 

यदि आप भी माइग्रेन से पीड़ित है और एलॉपथी दवाओं से स्थिति पर किसी भी प्रकार का सुधार नहीं आ रहा है तो इसके लिए आप आयुष आयुर्वेद एंड पंचकर्म सेंटर से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर गौहर वात्स्यायन आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों में स्पेशलिस्ट है, जो आयुर्वेदिक उपचार का इस्तेमाल कर माइग्रेन की समस्या को कम करने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही आयुष आयुर्वेद एंड पंचकर्म सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें, ताकि जल्द से जल्द आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सके | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |