कैसे आयुर्वेद की औषधियां अब वजन कम करने में होगी असरदार ?

: आयुर्वेद में भी वजन कम करने का मिला बेहतरीन इलाज !
Ayurveda

कैसे आयुर्वेद की औषधियां अब वजन कम करने में होगी असरदार ?

  • May 13, 2023

  • 324 Views

वजन बढ़ने की बात की जाए तो हर 10 में से 7 व्यक्ति इस समस्या से काफी परेशान रहता है। तो वही बहुत से लोग ऐसे भी है जो ये जानना चाहते है कि कैसे अपने वजन को कम किया जा सकता है, तो बात करे वजन कम करने की तो एलोपैथी में तो आपने वजन कम करने की काफी दवाई के नाम सुने होंगे। पर आपको बता दे की अब इसकी दवाई आयुर्वेद में भी मौजूद है वो भी किफायती दामों में। इसके इलावा वजन को कैसे कम किया जाए इसके बारे में जानने के लिए पूरे आर्टिकल को जरूर से पढ़े ;

वजन बढ़ने के कारण क्या है ?

● वजन का बढ़ना भी काफी गंभीर समस्या है, भारी वजन का होना भी व्यक्ति को काफी परेशानियों में डाल सकता है।

● ज्यादा वजन बढ़ जाने के कारण व्यक्ति को अपने दैनिक कार्य को करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

● एक्सरसाइज न करने की वजह से भी हमारे शरीर में वजन का बढ़ावा होता है।
वजन बढ़ने से कौन-कौन सी समस्याएं उत्पन होती है ?

वजन बढ़ने से व्यक्ति को दैनिक और सामाजिक दिनचर्या में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जैसे ;
● शरीर में अत्यधिक वसा के कारण हमे मोटापे की समस्या का सामना करना पड़ता है।

● इसके इलावा अध्ययनों से पता चला है कि अगर बढ़ते वजन की समस्या पर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो इसके कारण डायबिटीज, हृदय रोग जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का जोखिम काफी अधिक बढ़ जाता है। विशेषकर बच्चों में बढ़ते मोटापे की समस्या को स्वास्थ्य विशेषज्ञ सबसे खतरनाक मानते हैं।

यदि आपका वजन ज्यादा बढ़ चूका है तो इसका इलाज आयुर्वेदिक में भी मौजूद है वो तो आपको हमने बता ही दिया है। तो अगर वजन से जुडी समस्या के बारे में आप बात करना चाहते है, तो इसके लिए बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर का परामर्श ले।

कौन से आयुर्वेदिक उपचार वजन कम करने में है सहायक ?

आयुर्वेद में बहुत सी ऐसी दवाए है जो वजन को कम करने में सहायक मानी जाती है, जैसे ;

● पहली आयुर्वेदिक दवाई की अगर बात करे तो गुग्गुल है। बता दे कि गुग्गुल मेटाबॉलिक रेट ठीक रखता है और मोटापे को भी कम करने में मदद करता है।

● त्रिफला का सेवन करना, क्युकि इसके सेवन से पाचन तंत्र तो ठीक रहता ही है साथ में ये व्यक्ति के वजन को भी नियंत्रण में रखता है।

● शरीर में ब्लड शुगर को नियंत्रण में रख के जमी हुई चर्बी को कम करती है विजयसार की आयुर्वेदिक दवाई।

● यदि आपको अपने वजन पर तेजी से नियंत्रण पाना है तो दालचीनी और शहद की चाय बनाकर जरूर से पिए।

यदि मोटापे का लेवल आप भी कम करना चाहते है, तो उपरोक्त उपचार को बेस्ट आयुर्वेदिक क्लिनिक से करवाएं।

सुझाव :

मोटापे से बचने के लिए यदि आप भी तरह-तरह की एलोपैथी दवाइयों का प्रयोग करती है, तो उसको बंद करे क्युकि ये दवाइया आपके शरीर को काफी नुकसान पहुंचाती है। इसलिए आप मोटापे को अगर कम करना चाहती है तो आयुर्वेदिक उपचार को अपने जीवनशैली में जरूर से शामिल करे। इसके इलावा आयुर्वेदिक उपचार को करवाने की बात करे तो इसके लिए आप दीप आयुर्वेदिक हॉस्पिटल से भी संपर्क कर सकते है। या फिर आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इनसे सलाह भी ले सकते है।

निष्कर्ष :

किसी भी तरह की दवाई का प्रयोग करने से पहले कृपया डॉक्टर से जरूर संपर्क करे।