आयुर्वेदिक दवाइयां कैसे गठिया की समस्या को करे दूर !

ArthritisHindi

आयुर्वेदिक दवाइयां कैसे गठिया की समस्या को करे दूर !

  • June 2, 2023

  • 517 Views

जोड़ों में सूजन या गठिया की वजह से व्यक्ति का चलना फिरना काफी मुश्किल हो जाता है जिसकी वजह से उसको काफी परेशानी होती है। वही आयुर्वेद के अनुसार गठिया मुख्यतः ख़राब वात दोष के कारण होता है। इसके अलावा गठिया की समस्या से हम कैसे खुद का बचाव कर सकते है या वह कौन-सी आयुर्वेदिक दवाइयाँ है जो गठिया की समस्या से हमे आराम दिलवाएगी हम इसके बारे में आर्टिकल में चर्चा करेंगे, इसलिए आर्टिकल के साथ अंत तक जरूर बने रहे ;

गठिया की समस्या क्या है ?

 

  • गठिया रोग एक ऐसी अवस्था है जिससे पूरी दुनियाभर में करोड़ों लोग परेशान हैं। अंग्रेजी में इसे आर्थराइटिस के नाम से जाना जाता है। यह रोग घुटनों में दर्द और अकड़न पैदा कर देता है और आमतौर पर बुजुर्ग वर्ग में ये समस्या ज्यादा पाई जाती है। 
  • लेकिन आज के दौर में बदलती जीवनशैली की वजह से यह रोग युवाओं में भी देखा जा रहा है। पुरूषों की तुलना में महिलाओं के अंदर यह शिकायत ज़्यादा देखने को मिलती है। 

गठिया की समस्या से निजात के लिए बेस्ट आयुर्वेदिक क्लिनिक का चयन करे।

गठिया की समस्या क्यों उत्पन होती है ?

  • हमारे शरीर के जोड़ों में एक नर्म और लचीला टिशु मौजूद होता है जिसे कार्टिलेज कहा जाता है। जब हम चलते हैं तो जोड़ों पर दबाव पड़ता है। ऐसे में कार्टिलेज प्रेशर और शाॅक को अवशोषित कर हमारे जोड़ों की सुरक्षा करता है। जब व्यक्ति को गठिया रोग जैसी बीमारी होती है, तो ऐसे समय में कार्टिलेज की मात्रा में कमी हो जाती है जिस वजह से एक हड्डी दूसरी हड्डी से रगड़ती है और गठिया की समस्या उत्पन्न करती हैं।
  • यदि गठिया परिवारिक रोग है तो मुमकिन है की ये रोग आपको भी जरूर अपनी गिरफ्त में लेगा।
  • मोटापा भी गठिया रोग होने की संभावनाएं बढ़ा सकता है। क्युकि ऐसे में हमारा शरीर काफी भारी हो जाता है, जिसको हमारा जोड़ सहन करने में असमर्थ हो जाता है, जिससे जोड़ो में दर्द की समस्या होती है। 

गठिया की समस्या से निजात चाहते है तो बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर का चयन करे।

कौन-सी आयुर्वेदिक दवाई गठिया की समस्या से दिलवाएगी निजात ?

  • “योगराज गुग्गुलु” सभी प्रकार के गठिया के लिए सबसे व्यापक रूप से उपयोगी आयुर्वेदिक उपचारों में से एक है। यह तीनों दोष (वात, पित्त और कफ) को शांत करता है और दर्द, सूजन से राहत दिलवाता है। 
  • “महानारायण तेल” जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द से राहत के लिए एक बेहतरीन आयुर्वेदिक दवा है। इस तेल की मालिश से सभी प्रकार के गठिया जैसे रुमेटी या गाउट में राहत मिलती है। 
  • आयुर्वेदिक तरीके से तैयार किया गया “धन्वंतरम तेल” एक आयुर्वेदिक औषधीय तेल है जो गठिया रोगियों के इलाज के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। 
  • “रसनादि कषायम” गठिया के लिए एक और प्रभावी आयुर्वेदिक औषधि है जो तरल रूप में पाई जाती है। ये गठिया के दर्द और सूजन से राहत दिलवाती है। 
  • “आमवातारि रस” में शक्तिशाली आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां होती है, जो रुमेटी गठिया के मूल कारणों पर अपना प्रभाव डालते हैं और दर्द, सूजन और जकड़न को कम करते हैं।

यदि आप भी गठिया की बीमारी से ग्रस्त है तो दीप आयुर्वेदा हॉस्पिटल का चयन करे। 

निष्कर्ष :

गठिया की समस्या क्या है इसके बारे में अगर आप जान चुके है, तो इसके इलाज में देरी न करे बल्कि समय पर आयुर्वेदिक डॉक्टर की मदद से इसका इलाज करवाए।

ArthritisAyurvedic Treatment

3-minute guide: Everything about Ayurvedic management for Arthritis

  • July 16, 2022

  • 593 Views

Ayurvedic treatment for Arthritis

Arthritis is one of the common conditions that happen due to inflammation. As per Ayurveda, the problem occurs when toxins start gathering in joints. Overtime accumulation is likely to make it weak. If you have joint pain or notice the symptoms getting worse with time, then schedule an initial consultation with one of the best ayurvedic doctor in Ludhiana. With Ayurvedic management, your overall well-being get’s all better and more manageable. Its possible pain occurs in joints and leads to stiffness that you cannot even do anything smoothly.

Rheumatoid Arthritis is not just limited to aging

Earlier it was thought that RA only occurs with age, but that is not the case. As the prevalence rate is increasing, it’s seen that anyone at any point in time can complain about joint pain and move the knees without any problem. Moreover, the weather change is also a major culprit for the given problem.

Additionally, someone with an injured knee or bone has an increased chances of getting the problem. And that’s why it’s essential to consult an Ayurvedic doctor at the earliest and take necessary action on time.

Ayurvedic treatment balances your overall health

With Ayurveda, one major benefit is making your lifestyle well-balanced and then working on the necessary changes suggested by the Ayurvedic practitioner. The expertise of Ayurvedic doctors is known to work on the given factors:

  • Your overall diet
  • Activity level
  • Managing stress

So, working on all these factors is essential to returning your overall health to normal. The ayurvedic treatment helps everything to stay balanced as the toxins are addressed. Most importantly, the treatment is based on the specific dosha that creates problems with your overall health.

Ayurvedic tips for managing Rheumatoid Arthritis

Some of the known and proven methods to manage Rheumatoid Arthritis are:

  • Diet

Most importantly, follow a diet plan that helps you to manage your gut health. If your diet habits are poor, it will only create problems. You need healthy food options like green vegetables, lentils, and other healthy food options. Limit the intake of spicy and processed food as it creates more problems.

  • Make good use of Ayurvedic herbs and treatment

You need to use the Ayurvedic herbs daily. Indeed! The treatment is an ongoing process as it helps to remove the toxins from the body and work upon the symptoms like pain, swelling, stiffness, and inflammation. So, it’s like the right balance of everything allows the tissues in the joint to get the necessary strength. All in all, as told by the Ayurvedic doctor, you need to use the herbs and other suggested options.

  • Manage your stress levels

Stress is one of the major reasons for poor overall health. It’s imperative to keep your stress levels under control. By doing so, your body won’t have any severe health issues that trigger problems in the long run.